नेशनल गेम्स के लिए सरकार खिलाड़ियों को देगी ये सुविधाएं..
उत्तराखंड: प्रदेश में इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा हैं। 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक नेशनल गेम्स प्रस्तावित हैं। इस आयोजन के लिए राज्य के खिलाड़ियों की बेहतरीन प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शासन ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है। खेल मंत्री रेखा आर्या का कहना हैं कि संशोधित शासनादेश से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हमारे खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।विभिन्न खेलों में विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने के लिए आवास व्यवस्था, भोजन भत्ता, स्पोर्ट्स किट, यात्रा भत्ता और अन्य खर्चों के मानकों में बदलाव किए गए हैं।
आवासीय व्यवस्था के अंतर्गत 150 रुपए से बढ़ाकर 800 रुपए प्रति खिलाड़ी प्रशिक्षक किया गया है।
भोजन भत्ता पहले 250 रुपए से बढ़ाकर 480 रुपए किया गया है।
स्पोर्ट्स किट, ट्रैक सूट, खेल किट, शूज, सॉक्स, और कैंप जैसी सामग्री की राशि 5000 रुपए ही रखी गई है।
उपकरण के लिए खेल सामग्री का बजट 25 हजार से बढ़ाकर तीन लाख किया गया है।
विविध व्यय (लेखन सामग्री, जलपान मैदान मार्किंग सामग्री, मैदान का अनुरक्षण ) को 25 हजार से बढ़ा कर 40 हजार किया गया है।
यात्रा भत्ता ( TA ) 1500 से बढ़ाकर 2000 किया गया है।
प्रशिक्षकों के मानदेय में की वृद्धि
हेड कोच का मानदेय 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख पच्चीस हजार रुपए कर दिया है।
सहायक प्रशिक्षक का मानदेय 40 हजार से बढ़ा कर 80 हजार कर दिया है।
नेशनल गेम्स को देखते हुए की सपोर्टिंग स्टाफ की तैनाती
फिजियो 60 हजार प्रति माह
मनोवैज्ञानिक 60 हजार प्रति माह
पोषण विशेषज्ञ 60 हजार प्रति माह
मसाजर 40 हजार प्रति माह
More Stories
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
भटवाड़ीसैंण में हादसा, खाई में गिरा वाहन, महिला फार्मासिस्ट की मौत..
नगर निकाय चुनाव के लिए कल होंगे मतदान, पूरे प्रदेश में रहेगा अवकाश..