आपदा प्रभावितों को ब्याज मुक्त ऋण देगी सरकार, सीएम धामी ने की घोषणा..
उत्तराखंड: आपदा में प्रदेश के जिन लोगों का घर बार, रोजी-रोटी छिन गई है, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ब्याज मुक्त ऋण देगी। मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए शीघ्र ही एक नयी योजना शुरू करने का एलान किया। सीएम धामी का कहना हैं कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद रणनीति तैयार की जाएगी। इस योजना के तहत उन बच्चों के लिए शिक्षा की विशेष योजनाएं तैयार की जाएंगी। जिन बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता खोये हैं।
मंगलवार को दिल्ली की तीन दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद सीएम धामी सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र गए और राज्य में भारी बारिश और क्षति के बारे में जानकारी ली। पत्रकारों से बात करते हुए, सीएम ने कहा कि इस अतिवृष्टि से बेघर हुए आपदा पीड़ितों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था और रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
करीब एक हजार करोड़ से भी अधिक की परिसंपत्ति को नुकसान..
उनका कहना हैं कि हिमालयी राज्यों की भौगोलिक विशेषताएं अद्वितीय हैं, इसलिए आपदा मानकों को बदलने के लिए केंद्र सरकार के साथ बातचीत की जा रही है। राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर इसमें संशोधन के प्रयास कर रही है ताकि आपदा से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा मिल सके। भीषण बारिश के कारण राज्य में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसके आकलन के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को पत्र भी भेजा जा रहा है।
सीएम ने कंट्रोल रूम से टिहरी एवं पौड़ी के जिलाधिकारी से फोन पर बात कर नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत अलर्ट मोड पर रहें और सभी सहयोगी संस्थाओं से निरंतर समन्वय बनाए रखें। जिलों में खाद्यान्न से संबंधित सभी वस्तुओं के साथ ही दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..