
जोशीमठ मकानों में आ रही दरारों व भू-धसाव को लेकर सरकार गंभीर..
उत्तराखंड: जोशीमठ शहर में मकानों और होटलों में आ रही दरारों व भू-धसाव ने चिंता बढ़ा दी है। इसके ट्रीटमेंट को लेकर शासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा कर एसडीएम और जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने जारी अपने एक बयान में कहीं है।
उनका कहना हैं कि जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धसाव से अनेक घरों व भवनों में दरारें आने से प्रभावित लोगों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। जल्दी ही इसके लिए पूरा प्लान बनाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। श्री महाराज ने एसडीएम और जिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके रहने के पुख्ता इंतजाम किये जायें। ऐसे मकानों को पहले फेज में शिफ्ट किया जाए जिनमें दरारें अधिक हैं, ताकि किसी बड़े खतरे से बचा जा सके।
More Stories
संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर नई नियमावली पर चर्चा, कैबिनेट में जल्द पेश होने की तैयारी..
तीन अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सभी जिलों में लगेंगे सहकारी मेले, हर जिले की होगी अलग थीम..
चारधाम यात्रा- श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर, केदारनाथ हेली सेवा के 4700 टिकट पहले दिन ही बुक..