
जोशीमठ मकानों में आ रही दरारों व भू-धसाव को लेकर सरकार गंभीर..
उत्तराखंड: जोशीमठ शहर में मकानों और होटलों में आ रही दरारों व भू-धसाव ने चिंता बढ़ा दी है। इसके ट्रीटमेंट को लेकर शासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा कर एसडीएम और जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने जारी अपने एक बयान में कहीं है।
उनका कहना हैं कि जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धसाव से अनेक घरों व भवनों में दरारें आने से प्रभावित लोगों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। जल्दी ही इसके लिए पूरा प्लान बनाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। श्री महाराज ने एसडीएम और जिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके रहने के पुख्ता इंतजाम किये जायें। ऐसे मकानों को पहले फेज में शिफ्ट किया जाए जिनमें दरारें अधिक हैं, ताकि किसी बड़े खतरे से बचा जा सके।
More Stories
महेंद्र भट्ट को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने में सीएम धामी की बड़ी भूमिका, राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की भी घोषणा..
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने यूपीसीएल की तैयारियों और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा बैठक की..
खेलों को दोहरी सौगात, हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय, 8 शहरों में खुलेंगी 23 खेल अकादमियां..