
स्टार्टअप के लिए 25 लाख तक का लोन दे रही सरकार..
उत्तराखंड:उत्तराखंड सरकार लोगों के स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सब्सिडी युक्त 25 लाख तक का लोन दे रही है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति जिला उद्योग केंद्र की वेबसाइट या कार्यालय में संपर्क कर स्वरोजगार अपनाने के लिए आवेदन कर सकता है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सरकार 25 लाख रुपए तक 15% से 20% की सब्सिडी में लोन उपलब्ध करा रही है। इस योजना के तहत मुर्गी पालन, डेयरी उद्योग, बकरी पालन, आटा चक्की, रेडीमेंट शॉप, जनरल स्टोर, ब्यूटी पार्लर, मसाला उद्योग, फर्नीचर उद्योग सहित अन्य कारोबार के लिए लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना का लाभ शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्र के नागरिक ले सकते हैं। जिससे लोग स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरों को रोजगार दे सकेंगे।
इसके साथ ही सरकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 50 लाख रुपए तक सब्सिडी युक्त लोन दे रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में शासन से हजारों लोगों को स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा है, अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो बिना देर किए जिला उद्योग केंद्र की वेबसाइट या कार्यालय में संपर्क कर लोन ले सकते है।
More Stories
चुनाव में टाई, टॉस से तय हुई जीत, 23 साल के नितिन बने प्रधान..
सीएम धामी ने दिए निर्देश, मानसून बाद तेज़ी से पूरे हों निर्माण कार्य, विधायकों से मांगे विकास प्रस्ताव..
भारतीय वन सेवा का 2023-25 बैच रहा सबसे बड़ा, 111 अफसरों ने पूरा किया प्रशिक्षण..