उत्तराखंड शासन ने इन आईपीएस अधिकारियों सौंपी अहम जिम्मेदारी..
उत्तराखंड: शासन ने पूर्व आईपीएस के साथ ही पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। सेवानिवृत्त आईपीएस पुष्पक ज्योति को राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही देहरादून जिला पुलिस में सेवानिवृत्त अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुसुम रानी नैथानी को सदस्य बनाया गया है।
सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी पुष्पक ज्योति को शासन ने राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का सदस्य मनोनीत किया गया है। सेवानिवृत्त आईपीएस अजय जोशी और वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन चंद तिवारी को भी सदस्य बनाया गया है। आपको बता दें कि हल्द्वानी के जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण में भी नए सदस्य बनाए गए हैं। हल्द्वानी में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक निदेश चंद तिवारी को सदस्य बनाया गया है। गृह विभाग ने सदस्यों के मनोनयन से संबंधित आदेश 12 मार्च को जारी किए हैं।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..