
गूगल सर्च के लिए अब देने पड़ेंगे पैसे, कंपनी जल्द करेगी बदलाव..
देश-विदेश: अभी तक आप गूगल सर्च को मुफ़्त में इस्तेमाल करते या रहे हैं। लेकिन अब आपको इसके लिए पैसों का भुगतान करना होगा, कंपनी कुछ नए बदलाव करने वाली है जिसके बाद आप गूगल सर्च को मुफ़्त में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। लेकिन अभी फिलहाल के लिए सर्विस मुफ़्त ही है। कंपनी कि तरफ से याभी तक कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं आया है, लेकिन ये कहना है कि इस अपडेट के बाद आपको अपने हर गूगल सर्च पर पैसे देने होंगे। अब कंपनी अपने प्रीमियम फीचर्स पर चार्ज लगाने का सोच रही है। इससे कुछ वक्त पहले ही कंपनी ने गूगल सर्च के साथ जनरेटिव AI का स्नैपशॉट फीचर एक्सपेरिमेंटल लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स को सर्च किए टॉपिक के बारे में AI रिजल्ट्स से ऊपर दिखाता है।
More Stories
इन पांच राशि वालों की आय में बढ़ोतरी और नौकरी में तरक्की के योग..
इन पांच राशि वालों को करियर-कारोबार में मिल सकती है सफलता..
मकर और मीन राशि वालों को मिल सकती है खुशखबरी..