
मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग के ऊपर लगा सोने का छत्र और घड़ा..
उत्तराखंड: महाराष्ट्र के एक भक्त ने बाबा केदार को सोने का छत्र और घड़ा चढ़ाया है। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग के ऊपर छत्र और जलधारा के लिए घड़ा लगाया है। जल्द ही मंदिर के ऊपर सोने का कलश स्थापित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
चारधाम यात्रा के लिए https://www.tripsofindia.com/ यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए http://heliyatra.irctc.co.in यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ यात्रा के लिए https://www.travelingkedarnath.com/ यहां बुकिंग करें।
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजयका कहना हैं कि बाबा केदार के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। धाम के कपाट खुलने पर महाराष्ट्र के एक भक्त ने सोने का छत्र और घड़ा चढ़ाया है। दानी भक्तों के सहयोग से मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाई गई है। इससे पहले गर्भ गृह की दीवारों पर चांदी की परतें थी। अध्यक्ष का कहना हैं कि इसी यात्रा काल में केदारनाथ मंदिर में कलश स्थापित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है।बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को भक्तों के लिए खोले गए थे। मौसम की चुनौतियों के बाद भी अब तक केदारनाथ धाम में 61 हजार से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए।
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..