इन चार देशों के प्रतिनिधियों ने दी उत्तराखंड में निवेश की सहमति..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड में होने जा रहे निवेशक सम्मेलन में आने पर चार देशों अर्जेंटीना, जर्मनी, मेक्सिको और अमेरिका के प्रतिनिधियों ने सहमति दी है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मेक्सिको के कनकुन में चल रहे तीन दिवसीय थोक बाजार विश्व संघ सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से निवेशक सम्मेलन को लेकर बातचीत की।
मंत्री जोशी का कहना हैं कि इस आयोजन में खाद्य बाजार का भविष्य उपभोक्ताओं की अपेक्षानुरूप, थोक एवं फुटकर बाजार का आधुनिकीकरण वर्ष 2030 तक करने पर चर्चा चल रही है। उनका कहना हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के बाद वैश्विक स्तर पर लोगों का भारत पर विश्वास बढ़ा है। कहा कि कृषि विपणन से संबंधित 165 देश के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।
कृषि मंत्री ने निवेशक सम्मेलन को लेकर विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से बातचीत की, जिनमें से चार प्रतिनिधियों ने सहमति दी। उन्होंने कहा जिस प्रकार प्रदेश में धामी सरकार निवेशकों को निवेश के लिए अच्छा वातावरण दे रही है, उससे दिसंबर में आयोजित होने वाले सम्मेलन के लिए ये भी सफल पहल होगी। आज आधुनिकीकरण का जमाना है। हमारे देश एवं प्रदेश में लगभग सभी मंडियां ई-नाम से जुड़ चुकी हैं। यहां से जो सुझाव निकल कर आएंगे, उन्हें प्रदेश में लागू किया जाएगा।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..