
सीएम आवास के सर्वेंट क्वार्टर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..
राजधानी देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती के भाई ने भी दो साल पहले फांसी लगाई थी।
उत्तराखंड: राजधानी देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती के भाई ने भी दो साल पहले फांसी लगाई थी। वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक युवती अपने भाई के साथ मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जबकि उसका भाई गाय की देखभाल करता है। बताया जा रहा है कि गुरूवार दोपहर के समय युवती ने अपने कमरे में उस वक्त फांसी लगा ली, जब वह कमरे में अकेली थी। उसका भाई किसी काम से बाजार गया हुआ था। जब वह वापस लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
बताया जा रहा है कि मृतक युवती का नाम 24 वर्षीय सुलेखा मूल निवासी तौसी गांव त्रियुगीनारायण रुद्रप्रयाग है। दो साल पहले सुलेखा के भाई ने भी अनारवाला में फांसी लगाई थी। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल में रखवाया गया है।
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..