गंगोत्री हादसे में सात यात्रियों की दर्दनाक मौत, चारधाम यात्रा के लिए निकले थे श्रद्धालु..
उत्तराखंड: गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास हुए दर्दनाक हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई। सभी यात्री गुजरात के बताये जा रहे हैं। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद 28 यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बस में बैठे सभी यात्री गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी लोग अपने घर से हरिद्वार दर्शन समेत चारधाम यात्रा के लिए निकले थे। घायल यात्रियों का कहना हैं कि वह 15 अगस्त को गुजरात से चले थे। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर लिए थे।
रविवार को यात्रियों से भरी बस गंगोत्री धाम के दर्शन कर लौट रही थी। इस दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यात्रियों ने केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए जाना था। लेकिन दर्दनाक हादसे के चलते यात्रियों की धार्मिक यात्रा पर विराम लगा गया है।
तेज रफ्तार बताई जा रही हादसे की वजह..
जानकारी के अनुसार लोगों का कहना है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है। वहां पर तीव्र मोड़ है। बताया जा रहा है बस चालक ने तीव्र मोड़ होने के चलते अपना संतुलन खो दिया। जिस वजह से बस करीब 70 मीटर खाई में जा गिरी। घटना की सूचना पाकर जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन कि टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। हादसा होता देख स्थानीय लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने 28 लोगों का रेस्क्यू कर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..