
भराड़ीसैंण विधानसभा में 19 अगस्त से मानसून सत्र, विधायकों के 480 से ज्यादा सवाल तैयार..
उत्तराखंड: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मानसून सत्र की तिथियां तय हो गई हैं। विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि सत्र का आयोजन 19 अगस्त से भराड़ीसैंण विधानसभा में किया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की अनुमति के बाद यह अधिसूचना जारी हुई। सत्र को लेकर प्रशासन और विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अब तक विधायकों की ओर से 480 से अधिक प्रश्न सचिवालय को प्राप्त हो चुके हैं। इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा और बहस होने की संभावना है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का कहना हैं कि गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में होने वाला आगामी मानसून सत्र बेहतर और व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अध्यक्ष ने कहा कि सभा मंडप में ई-नेवा परियोजना के तहत डिजिटाइजेशन और साउंड प्रूफिंग का काम पूरा हो चुका है, जिससे सत्र की कार्यवाही अधिक तकनीकी और पारदर्शी तरीके से संचालित होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।
More Stories
उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी पीएम ई-बस सेवा योजना, बस अड्डों व पेट्रोल पंपों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन..
चारधाम यात्रियों को मिलेगा हवाई सफर का नया अनुभव, नियमित चार्टर्ड सेवा होगी शुरू..
आईटीआई छात्रों की पढ़ाई के साथ कमाई, कंपनियां देंगी 8 हजार रुपये स्टाइपेंड..