फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना आ रही भारत दौरे पर, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों करेंगी बातचीत..
देश-विदेश: फ्रांस की यूरोप और विदेश मामलों की मंत्री कैथरीन कोलोना मंगलवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रही हैं। वह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगी। विदेश मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि मंत्री कोलोना 13 से 15 सितंबर तक भारत अपनी अधिकारिक यात्रा पर आ रही हैं।
नई दिल्ली में रहने के दौरान कोलोना 14 सितंबर को विदेश मंत्री जयशंकर से मिलेंगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच लंबे समय से चली आ रही रणनीतिक साझेदारी है, जो नियमित उच्च स्तरीय परामर्श और विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते अभिसरण से मजबूत हुई है। बयान में कहा गया है कि उनकी यात्रा से व्यापार, रक्षा, जलवायु, प्रवास और गतिशीलता, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
More Stories
बजट सत्र- मध्यम वर्ग को मिला बड़ा तोहफा..
वृषभ और कर्क समेत तीन राशि वालों को करियर में मिल सकती हैं सफलताएं..
मिथुन और मकर राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी..