दून से लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेन का किराया तय, ऑनलाइन बुकिंग शुरू..
उत्तराखंड: राजधानी देहरादून से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही रेलवे ने ट्रेन का किया भी निर्धारित कर दिया है। दून से लखनऊ तक चेयर कार का किराया 1,480 रुपए होगा। इसमें 323 रुपए खाने के भी शामिल हैं। जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,715 है। इसमें खाने के 384 रुपए शामिल किए गए हैं। बता दें ट्रेन का शुभारंभ 12 मार्च को पीएम ने वर्चुअल माध्यम से किया था। रेलवे की ओर से दी जानकारी के अनुसार 26 मार्च से ट्रेन विधिवत चलेगी।
ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू..
आपको बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में सोमवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी। ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही ट्रेन पांच स्टेशनों पर रुकेगी। देहरादून से चलकर वंदे भारत ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और आलमनगर में रुकने के बाद लखनऊ पहुंचेगी।
वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग..
देहरादून से लखनऊ जाने वाली ट्रेन सुबह 5:25 पर लखनऊ से रवाना हो जाएगी। ये ट्रेन दोपहर 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। यही ट्रेन देहरादून से दोपहर 2:25 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। जिसके बाद रात 10:40 बजे यह लखनऊ पहुंचेगी।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..