
उत्तराखंड के 6200 कर्मचारियों को मिला पुरानी पेंशन का विकल्प, अधिसूचना जारी..
उत्तराखंड: प्रदेश सरकार ने उन सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का विकल्प दे दिया है, जिनकी नियुक्ति एक अक्तूबर 2005 से पूर्व प्रकाशित विज्ञापन के तहत हुई है। ऐसे 6200 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के लिए अधिसूचना जारी करते हुए सरकार ने 15 फरवरी तक विकल्प मांगे हैं। आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों पुरानी पेंशन बहाली के लागू होने तक के विज्ञापनों के हिसाब से कर्मचारियों को लाभ देने का आदेश जारी किया था। इसके बाद धामी कैबिनेट ने भी ऐसे कर्मचारियों को लाभ देने का निर्णय लिया था, जिनकी नियुक्ति एक अक्तूबर 2005 से पूर्व तक के विज्ञापनों के तहत हुई है।
इन 6200 कर्मचारियों की भर्ती के विज्ञापन तो पहले जारी हो गए थे लेकिन नियुक्ति एक अक्तूबर 2005 के बाद हुई थी। अब शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव वित्त आनंदबर्द्धन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ऐसे सभी कर्मचारी जो वर्तमान में नई पेंशन योजना के अधीन आ रहे हैं लेकिन उनकी नियुक्ति पूर्व के विज्ञापन से हुई है, वे पुरानी पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन सभी को 15 फरवरी तक ये विकल्प चुनना होगा। इसके साथ ही एक फार्म भी जारी किया गया है, जिसमें कर्मचारी का नाम, पदनाम, वेतनमान, विभाग का नाम, विज्ञप्ति जारी करने वाले विभाग का नाम, विज्ञप्ति की तिथि, विभाग में नियुक्ति की तिथि, विभाग में योगदान की तिथि, सेवानिवृत्ति की तिथि आदि की जानकारी देनी होगी।
More Stories
17 अक्टूबर को रुद्रनाथ मंदिर के कपाट होंगे बंद, भगवान की डोली गोपीनाथ मंदिर के लिए करेगी प्रस्थान..
एनडीए-सीडीएस कोचिंग में पूर्व सैनिक परिवारों के बच्चों को मिलेगी 50% से ज्यादा छूट..
रोजगार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा, उत्तराखंड में बनेंगे 500 प्रमाणित नेचर गाइड..