
उत्तराखंड में इस दिन होगा विधानसभा उपचुनाव..
उत्तराखंड: प्रदेश में जहां बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं। वहीं चुनाव आयोग ने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि 10 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 5 पांच सितंबर को यहां मतदान होगा।
जानकारी के अनुसार इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने बागेश्वर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां 10 अगस्त से 17 अगस्त के बीच नामांकन होगा। 21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी तो वहीं पांच सितंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 सितंबर को रिजल्ट किया जाएगा। बता दे कि बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक और मंत्री चंदन राम दास का बीमारी के चलते निधन हो गया था। जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव होना है। बीजेपी ने इस सीट पर जीत की जिम्मेदारी के लिए सौरभ बहुगुणा और संगठन स्तर से राजेंद्र सिंह बिष्ट को नामित किया है।
More Stories
गढ़वाल-कुमाऊं मंडल में भरेंगे 128 पद, शिक्षा विभाग में एलटी भर्ती का विज्ञापन जारी..
पहली बार देहरादून-बेंगलुरु रूट पर उड़ान भरेगा एयर इंडिया एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत..
सभी शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता ठीक नहीं, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे शिक्षक संगठन..