September 19, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

पर्यटन टूर पैकेज की बुकिंग से उत्तराखंड को मिलेगा जीएसटी से राजस्व..

पर्यटन टूर पैकेज की बुकिंग से उत्तराखंड को मिलेगा जीएसटी से राजस्व..

लागू होगा सिंगल विंडो सिस्टम..

 

 

 

 

उत्तराखंड: पर्यटन टूर पैकेज की बुकिंग पर जीएसटी का लाभ अब उत्तराखंड को ही मिलेगा। गोवा की तरह ईज़ माई ट्रिप उत्तराखंड में भी यात्रा और टूर पैकेज के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करेगा। अगले दो वर्षों में इससे लगभग दो हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इसके लिए ईज माई ट्रिप ने सरकार को एक प्रस्ताव सौंपा है। चारधाम यात्रा के लिए हर साल बाहरी राज्यों से लाखों तीर्थयात्री उत्तराखंड आते है। लेकिन ये यात्री टूर पैकेज की बुकिंग अपने राज्य के ट्रेवल एजेंसी के माध्यम से करते हैं। इन सेवाओं पर लगने वाले जीएसटी का लाभ उत्तराखंड को नहीं मिलता है। ईज माय ट्रिप के सीईओ रिकांत पट्टी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान सरकार को गोवा की तर्ज पर उत्तराखंड में टूर पैकेज के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव दिया है। ईज माय ट्रिप पर्यटन के लिए पैकेज उपलब्ध कराने के लिए पोर्टल चला रही है, जिसमें हजारों ट्रेवल एजेंसियां जुड़ी हैं।

सिंगल विंडो सिस्टम को लागू करने से मिलेगा फायदा..

पट्टी के अनुसार आने वाले दो साल में उत्तराखंड में एक हजार लोगों को टूर पैकेज और परिवहन क्षेत्र में व्यवसाय जोड़ा जाएगा। यदि स्थानीय लोगों को इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए बैंक से ऋण लेना है तो ईज माय ट्रिप गारंटी देना। इसके लिए एक अलग से फंड बनाया जाएगा। टूर पैकेज में सिंगल विंडो सिस्टम को लागू करने से प्रदेश सरकार को जीएसटी से मिलने वाला राजस्व का लाभ मिलेगा। उत्तराखंड बाहर से आने वाले पर्यटकों की अतिथि देवो भव के रूप में सत्कार करता है, लेकिन जीएसटी का लाभ कोई और लेता है।