
आपदा पीड़ितों के लिए आगे आया दून विश्वविद्यालय, सीएम धामी ने जताया आभार..
उत्तराखंड: प्रदेश में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए दून विश्वविद्यालय परिवार ने सराहनीय पहल की है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान स्वरूप सीएम धामी को भेंट किया। सीएम ने दून विश्वविद्यालय परिवार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में इस तरह का सहयोग आपदा प्रभावितों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा और समाज में सकारात्मक संदेश देगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार ने सामूहिक जिम्मेदारी का परिचय देकर मानवता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि दून विश्वविद्यालय सदैव समाज और राज्य की जरूरत के समय सहयोग के लिए आगे आता रहा है। आपदा प्रभावित लोगों की मदद के लिए यह योगदान उसी सामाजिक उत्तरदायित्व का हिस्सा है। बात दे कि हाल ही में प्रदेश में लगातार बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से कई क्षेत्रों में जन-जीवन प्रभावित हुआ है। ऐसे में विभिन्न संस्थान और संगठन राहत कोष में योगदान देकर आपदा पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस सामूहिक सहयोग भावना की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में दून विश्वविद्यालय का यह योगदान न केवल एक प्रेरक कदम है, बल्कि यह राज्य के शैक्षणिक संस्थानों की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। उन्होंने कुलपति और विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दून विश्वविद्यालय ने एक मिसाल पेश की है। सीएम धामी ने यह विश्वास भी जताया कि राज्य के अन्य शैक्षणिक, सामाजिक और निजी संस्थान भी इसी प्रकार आगे आकर आपदा राहत कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित कर रही है और जन सहयोग से यह कार्य और अधिक प्रभावी रूप से संपन्न हो सकेगा।
More Stories
राजभवन में गूंजा शिक्षक सम्मान, 16 शिक्षकों को मिला शैलेश मटियानी पुरस्कार..
12.5% घटा मातृ मृत्यु अनुपात, सुरक्षित मातृत्व की दिशा में उत्तराखंड ने बढ़ाया कदम..
उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, सुदूर इलाकों में 220 डॉक्टरों की तैनाती..