
डीएम ने दी जनपद वासियों को नये वर्ष की शुभकामना..
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रदेश एवं जनपद वासियों को नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नव वर्ष समस्त जनपद वासियों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाए। मैं बाबा केदारनाथ से प्रार्थना करता हूं कि नव वर्ष सभी के जीवन में नया सवेरा एवं नई खुशियां लाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नव वर्ष में सभी नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि जनपद विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए नई ऊंचाइयों एवं नए आयाम को छू सके। उन्होंने कहा कि हम सबको यह संकल्प भी लेना चाहिए कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए हम नशा मुक्त समाज की स्थापना करें।
जिलाधिकारी ने सभी से यह भी अपील की कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं फेस माॅस्क आदि पहलुओं का विशेष ध्यान रखें।
More Stories
पर्यटकों की भीड़ पर कसेगा शिकंजा, मसूरी में अनिवार्य हुआ ऑनलाइन पंजीकरण..
टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को मिली रफ्तार, राज्य से मांगी गई औपचारिक सहमति..
सचिवालय में वर्षों से जमे अफसरों पर नहीं चला तबादला नीति का डंडा, पारदर्शिता पर उठे सवाल..