
डीएम ने ली राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक..
रुद्रप्रयाग। राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर लंबित वादों की जानकारी लेते हुए लंबित वादों को तत्परता से निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ, जखोली व बसुकेदार में एक वर्ष से पुराने लंबित वादों व प्रकरणों की जानकारी लेने के साथ ही राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों की आगामी बैठक से पूर्व उनके निराकरण के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को दिए। उन्होंने दैवी आपदा के कारण हुई क्षति का आंकलन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। साथ ही कहा कि जिन परिवारों का विस्थापन किया जाना है, उसके लिए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने विभिन्न स्तर पर लंबित संदर्भों का शीघ्रता से शीघ्र निसतारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व वसूली, पेंशन प्रकरणों, आडिट आपत्तियों, सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों, बाल संरक्षण आयोग आदि से संबंधित सभी प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक तक लंबित प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर जारी होने वाले प्रमाण-पत्रों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेवा का अधिकार के तहत अभ्यर्थियों को नियमानुसार निर्धारित तिथि तक सेवा उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने आबकारी अधिकारी को जनपद में अवैध एवं कच्ची शराब पर कड़ी निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, खान अधिकारी दीपक हटवाल, जिला बचत अधिकारी सूरत लाल, तहसीलदार रुद्रप्रयाग मंजू राजपूत, ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, जखोली राम किशोर ध्यानी, डीजीसी एएस नेगी सहित संबंधित अधिकारी एवं पटल सहायक मौजूद रहे।
More Stories
पर्यटकों की भीड़ पर कसेगा शिकंजा, मसूरी में अनिवार्य हुआ ऑनलाइन पंजीकरण..
टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को मिली रफ्तार, राज्य से मांगी गई औपचारिक सहमति..
सचिवालय में वर्षों से जमे अफसरों पर नहीं चला तबादला नीति का डंडा, पारदर्शिता पर उठे सवाल..