
24 को एकीकृत प्रबंधन समिति की बैठक..
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में उत्कृष्टता केंद्र ज्ञान गंगा की एकीकृत प्रबंधन समिति की बैठक 24 दिसंबर को ज्ञान गंगा उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित की जाएगी। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। जिला सेवायोजन अधिकारी व सदस्य सचिव उत्कृष्टता केंद्र ज्ञान गंगा कपिल पांडे ने बैठक की कार्यसूची संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में अभिक्षमता परीक्षा के आधार पर आकांक्षी अभ्यर्थियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित परामर्शदाता, समन्वयक, संकाय सदस्यों की नियुक्ति व कार्यरत संकाय सदस्यों का कार्यकाल विस्तार, दीर्घावधि के लिए वित्तीय संसाधनों का प्रबंधन, केंद्र के बैंक खातों का सामयिक लेखा परीक्षण, सूचना केंद्र, डिजिटल पुस्तकालय का क्रियान्वयन, कौशल विकास प्रशिक्षण संबंधी पाठ्यक्रमों का संचालन आदि विषयों व प्रस्तावों पर आवश्यक विचार-विमर्श व चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
More Stories
लक्ष्मणझूला के पास बन रहा बजरंग सेतु जल्द होगा तैयार, जनवरी से खुल सकता है मार्ग..
पंचायत चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ठोका जुर्माना..
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 45 लाख पार, मौसम सुधरते ही यात्रियों की रौनक लौटी..