जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में गैस एजेसियों व पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक..
रुद्रप्रयाग। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को तीन गैस सिलेंडर निःशुल्क रिफिल उपलब्ध कराने सहित पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राज्य उज्जवला योजना, गैस एजेंसियों के विस्तार पटल स्वीकृति आदि को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के अंतर्गत समस्त गैस एजेसियों व पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को वर्ष में तीन रसोई गैस रिफिल उपलब्ध कराए जाने हैं। इसके लिए उन्होंने समस्त गैस एजेंसियों के प्रबंधकों को फ्लैक्सी (बैनर) तैयार कराते हुए एलपीजी उपभोक्ताओं को जागरुक करने के निर्देश दिए ताकि योजना के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व राज्य उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की अनिवार्य रूप से केवाईसी की जाए ताकि योजना से वंचित उपभोक्ताओं को भी लाभान्वित किया जा सके।
बैठक के दौरान एजेंसियों ने बताया कि गैस एजेंसियों के विस्तार पटल (दरें) स्वीकृत नहीं हुई हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने यात्रा के दृष्टिगत समस्त डीजल व पंप धारकों को पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल-डीजल की उपलब्धता रखने के निर्देश देते हुए कहा कि आपदा के दृष्टिगत समस्त संचालक अपने पास न्यूनतम 3 हजार लीटर पेट्रोल तथा 4 हजार लीटर डीजल का स्टाॅक उपलब्ध रखना सुनिश्चित करें।
बैठक में अकबर सिंह पटवाल, रोबिन चौधरी , यशवंत गुसांई, गणेश तिवारी, भुवन भंडारी, नरेंद्र रौथाण, संदीप सिंह, गजेंद्र सिंह, गिरीश चंद्र, राय सिंह पंवार, मनोज सिंह नेगी, शेर सिंह पंवार, उमा देवी, भारत भूषण नेगी, मोहन सिंह बिष्ट, संदीप नेगी सहित समस्त गैस एजेंसियों व पेट्रोल पंप संचालकों के प्रबंधक उपस्थित थे।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..