February 6, 2025

विकास भवन सभागार में जिला कौशल विकास समिति की बैठक..

विकास भवन सभागार में जिला कौशल विकास समिति की बैठक..

 

रुद्रप्रयाग। जिला कौशल विकास समिति की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कौशल विकास के विभिन्न पहलुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में जनपद में कौशल विकास प्रशिक्षण के विभिन्न आयामों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए विभिन्न सहयोगी विभागों से अपेक्षा की गई कि स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारंभ करने के लिए राज्य कौशल विकास मिशन को विभिन्न स्थानीय उत्पादों के निर्माण एवं विपणन को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाकर स्थानीय आर्थिकी को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाए।

बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे ने कौशल विकास विभाग की विभिन्न गतिविधियों की अद्यतन प्रगति की जानकारी समिति के सदस्यों के सदस्यों के सम्मुख रखी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समिति के सदस्य गणों से अपेक्षा की गई कि अपने विभागों से संबंधित कौशल विकास प्रतिक्षण संबंधी जानकारी जिला कौशल विकास योजना के निर्माण के लिए प्रदान करेंगे, जिसके फलस्वरूप सेवा योजन विभाग द्वारा वर्ष 2022 की कौशल विकास योजना सृजित कर भारत सरकार को भेजी जाएगी।

इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों की आम सहमति के आधार पर यह निर्णय लिया गया कि पर्यटन विभाग की होम स्टे योजना एवं पशुपालन विभाग की गोट वैली योजना को कौशल विकास योजना के अंतर्गत समाहित किए जाने का प्रस्ताव कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा जाएगा। बैठक में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग के प्रभारी प्राचार्य ने राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, लीड बैंक अधिकारी विवेक कुमार, निदेशक आर सेटी केएस रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य, उद्योग विभाग के सहायक महाप्रबंधक गजेंद्र सिंह, अगस्त्यमुनि महाविद्यालय से डॉ. ममता भट्ट, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव गोयल जयकृत कंडवाल भुवनेश कांडपाल एवं किशन सिंह रावत उपस्थित थे।