December 23, 2024

खामियां मिलने पर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश..

खामियां मिलने पर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश..

अनपुस्थित व समय पर न पहुंचने वाले अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण..

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। आम जनता को सरकारी कार्यालयों में अपने कार्यो एवं किसी समस्या के समाधान के लिए किसी तरह की समस्या का सामना न करने पड़े, इसके लिये सभी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अभिहित (खाद्य सुरक्षा), जिला सेवायोजन, ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान बाड़ तथा माप केन्द्र, सखी वन स्टॉप सेन्टर, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सहित जिला उपभोगता आयोग, ज्ञान गंगा उत्कृष्ट केन्द्र, कोतवाली एवं जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।

खाद्य सुरक्षा कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिला अभिहित अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल समय से कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, ऐसे में उनकी अनुपस्थिति दर्ज की गयी एवं स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में विद्युत व्यवस्था ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने विद्युत व्यवस्था को तत्काल दुरस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान बाड़ तथा माप केन्द्र बंद पाया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर कड़ी फटकार लगाई एवं संबंधित कार्मिकोें से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

सखी वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान पीड़ित महिलाओं द्वारा दर्ज की गयी शिकायतों तथा काउंसिलिंग की जानकारी ली गयी। केन्द्र प्रशासक रंजना गैरोला ने बताया कि माह नवम्बर में 2 ही मामले दर्ज हुए हैं, जिस पर 1 मामले पर काउंसिलिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रशासक को सेंटर में आगुंतक पंजिका रखने एवं यहां आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों एवं अधिकारियों का पूरा रिकार्ड रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर का कोई भी साइन बोर्ड न लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आज ही बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जिसमेें वन स्टॉप सेंटर का दूरभाष नम्बर भी अंकन करने के को कहा, ताकि आमजन-मानस एवं पीड़ित महिलाओं को जानकारी प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कोतवाली का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोतवाली में इंटरनेट सर्वर डाउन होने की शिकायत पर वरिष्ठ अभियंता स्वान केन्द्र नीरज वश्ष्ठि को दूरभाष पर इंटरनेट व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिए। ज्ञान गंगा उत्कृष्ट केन्द्र के निरीक्षण में यहां प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने उनकी करियर काउंसलिंग भी की एवं छात्रों को उनके लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करने को कहा। जिला चिकित्सालय में चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पंजीकरण कक्ष, औषधी कक्ष, प्रसूति वार्ड, बाल रोग कक्ष, एक्सरे कक्ष, दंत कक्ष पैथोलॉजी लैब, पुरुष मेडिकल वार्ड आदि का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी दवा की कमी होने पर तत्काल मांग भेजी जाए, ताकि आने वाले मरीजों को सभी दवा चिकित्सालय में ही उपलब्ध हो सके। डाक्टर इस बात का ध्यान रखें कि अनावश्यक बाहर की दवा न लिखें, मरीजों को किसी भी हाल में बाहर से दवा न लेनी पडे। पैथोलॉजी लैब को निर्देश दिए हैं कि छोटे बच्चों एवं बुजुर्ग व्यक्तियों के सैंपल प्राथमिकता से लिए जाये, उन्हें लाइन में न खड़ा किया जाए। जिलाधिकारी ने पुरुष मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों की कुशल-क्षेम पूछते हुए उनका हाल-चाल जाना एवं चिकत्सा सुविधा व खाने पर फीडबैक लिया। तीमारदारों ने बताया कि उचित उपचार व खाना मिल रहा है।

आयुषमान कार्ड की जानकारी देते हुए स्टाफ ने बताया कि 1 लाख 38 हजार आयुषमान कार्ड बनाये गये हैं। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने एवं कार्यों का निर्वहन सही ढंग से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्साल के बाहर स्थित मेडिकल स्टोरों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कैमिस्टों को उनके द्वारा बिक्री की जा रही दवाओं का रजिस्टर तैयार कर प्रतिदिन का रिकार्ड रखने को कहा।

जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष कोतवाली जयपाल सिंह नेगी को सभी मेडिकल स्टोरों के सीसीटीवी कैमरों के निरीक्षण करने एवं जिले के सभी मेडिकल स्टोरों में सीसीटी कैमरे अनिवार्य रुप से लगवाने के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।