केदारनाथ धाम में चल रहे हैं पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य..
रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण एवं नवनिर्माण कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी देने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वायु सेना की मदद ली है। वायु सेना के चिनूक हेलीकाॅप्टर के माध्यम से विभिन्न निर्माण सामाग्री का परिवहन का कार्य गौचर हेलीपैड से प्रारंभ कर दिया गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय पर पूर्ण करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। विपरीति परिस्थितियों के बावजूद केदारनाथ में कई निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं कई कार्य पूर्ण होने जा रहे हैं। करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम में 20 किमी से अधिक का कठिन ट्रेक कर पहुंचा जाता है।
ऐसे में गतिमान निर्माण कार्यों में तेजी से पूर्ण करने के लिए वायु सेना के चिनूक हेलीकाॅप्टर के माध्यम से निर्माण सामाग्री पहुंचाई जा रही है।

More Stories
हरिद्वार में 2027 अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों पर सीएम धामी ने 13 अखाड़ों के साथ की बैठक..
शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, उत्तराखंड में 1600+ प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली भर्ती..
खिलाड़ियों के सपनों को पंख, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की बाधा दूर, तय हुई शुरुआत की तारीख..