धामी सरकार ने कई विधि अधिकारियों के किए अनुबंध समाप्त..
उत्तराखंड: धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दे कि नैनीताल हाईकोर्ट में अब तक उत्तराखंड सरकार की तरफ से पैरवी करने वाले कई विधि अधिकारियों के अनुबंध समाप्त कर दिए गए हैं। जिसके आदेश जारी किए गए है। जानकारी के अनुसार अपर सचिव सुधीर कुमार सिंह ने आदेश जारी कर कई निधि अधिकारियों का अनुबंध समाप्त किया है। बताया जा रहा है कि इसमें अपर महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता समेत अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता का नाम भी शामिल है।
आपको बता दे कि एडिशनल एडवोकेट जनरल, डिप्टी एडवोकेट जनरल, एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल, स्टैंडिंग काउंसिल, असिस्टेंट गवर्नमेंट एडवोकेट और ब्रीफ होल्डर के पदों पर तैनात विधि अधिकारियों की सेवाएं खत्म की गई हैं।गौरतलब है किन्याय विभाग के अंतर्गत अनुबंधित किए गए इन विधि अधिकारियों को प्रदेश सरकार से जुड़े विभिन्न मामलों के लिए हाईकोर्ट नैनीताल में बहस के लिए तैनात किया गया थ। हालांकि, इस आदेश में अनुबंध समाप्त करने की वजह को नहीं बताया गया है।
More Stories
खास है चमोली का मशरूम मॉडल विलेज, प्रशिक्षण के लिए कई जिलों से पहुंचे किसान..
अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..
रेल बजट से उत्तराखंड को मिलेंगे 4,641 करोड़, 49 किमी रेलवे ट्रैक पर मिलेगा कवच..