राष्ट्रीय खेलों के पदक लाने पर मिलेगी दोगुना इनाम, पुरस्कार राशि दोगुनी करेगी उत्तराखंड सरकार..
उत्तराखंड: सरकार राष्ट्रीय खेलों में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को अब उत्तराखंड सरकार डबल इनाम देने जा रही है। राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को उत्तराखंड सरकार दोगुना करने जा रही है। बता दे कि उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। उत्तराखंड सरकार लगातार खिलाड़ियों को पदक लाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी दिशा में सरकार एक और कदम उठाने जा रही है। नेशनल गेम्स में पदक जीतने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने की उत्तराखंड सरकार ने तैयारी कर ली है। सरकार ने इसका प्रस्ताव बनाकर खेल निदेशालय को भेज दिया है।
इस प्रस्ताव को शासन में मंथन के बाद इसे मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जा सकता है। आपको बता दें कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने पर दो करोड़, रजत पदक लाने पर डेढ़ करोड़, कांस्य पदक लाने पर एक करोड़ रुपये और ओलंपिक में हिस्सा लेने पर 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि राज्य की ओर से देने का प्रावधान है। जबकि नेशनल गेम्स में पदक लाने पर भी पुरस्कार दिया जाता है। स्वर्ण पदक पर छह लाख, रजत पदक पर चार लाख और कांस्य पदक पर तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाती है। लेकिन अब सरकार इसे दोगुना करने जा रही है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..