
धामी सरकार ने इन्हें दी बड़ी सौगात, इन परिवारों को ऐसे मिलेगी सरकारी नौकरी..
उत्तराखंड: राज्य सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल पीआरडी के जवानों को नगर निगम और लोकसभा चुनाव से पहले एक अहम तोहफा दिया हैं। विभाग की ओर से मानवीय आधार पर मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी देने का निर्देश जारी किया गया हैं। इसकी अनूठी विशेषता यह है कि पिछले पांच वर्षों में नौकरी के दौरान मृत्यु और दिव्यांग हुए जवानों के आश्रितों को भी इसका लाभ मिलेगा।
दिसंबर 2022 में प्रांतीय गार्ड मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया था। इसमें विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने आश्रित कोटे से नौकरी देने की घोषणा की थी। विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उन पीआरडी जवानों के आश्रितों को विभाग में नौकरी मिलेगी, जिनकी मौत सेवा में रहते हुए या प्रांतीय रक्षक दल में वैध रूप से पंजीकृत रहने की स्थिति में हुई हो।
इसी तरह विभाग में अपनी ड्यूटी करने में अक्षम विकलांग जवानों के आश्रितों को नौकरी दी जाएगी।आदेश में कहा गया है कि यदि मृतक के परिवार का कोई आश्रित शारीरिक मापदंड को पूरा नहीं कर पा रहा है तो निर्धारित चयन समिति अपने विवेक से उसे शारीरिक पात्रता में छूट दे सकती है। इसके साथ ही मृतक स्वयंसेवक स्वयंसेवक के आश्रित पति या पत्नी संगठन में पंजीकरण के इच्छुक नहीं हैं, तो वह कुटुम्ब के जिस सदस्य के लिए संस्तुति करते हैं उसे पात्रता के आधार पर चयन के लिए अर्ह माना जाएगा। यदि आश्रित के रूप में आवेदन करने वाला सदस्य चयन में असफल हो जाता है तो कुटुम्ब का कोई अन्य अर्ह आश्रित दोबारा आवेदन कर सकता है।
आदेश के अनुसार आश्रित के तौर पर चयन के लिए मृत्यु या दिव्यांग होने के पांच साल के भीतर संबंधित जिले के युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर दिया गया हो। अपरिहार्य परिस्थितियों में आवेदन की अधिकतम पांच वर्ष की समय सीमा में शिथिलता शासन की अनुमति से की जा सकती है।
प्रदेश में हैं 9300 पीआरडी जवान
प्रदेश में 9300 पीआरडी जवान हैं, इसमें 600 महिलाएं हैं। विभाग की ओर से महिलाओं को मातृत्व अवकाश देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
अनुकंपा के आधार पर इन्हें मिलेगी नौकरी
– मृतक या दिव्यांग पीआरडी जवान की पत्नी या पति
– पुत्र, दत्तक पुत्र
– मृतक पीआरडी स्वयंसेवक अविवाहित था तो आश्रित अविवाहित भाई, बहन और विधवा माता
10 करोड़ किया जाएगा कारपस फंड, वित्त में गया प्रस्ताव
पीआरडी जवानों के लिए वर्तमान में कारपस फंड 50 लाख को बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा। विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव सहमति के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है।
More Stories
पर्यटकों की भीड़ पर कसेगा शिकंजा, मसूरी में अनिवार्य हुआ ऑनलाइन पंजीकरण..
टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को मिली रफ्तार, राज्य से मांगी गई औपचारिक सहमति..
सचिवालय में वर्षों से जमे अफसरों पर नहीं चला तबादला नीति का डंडा, पारदर्शिता पर उठे सवाल..