January 23, 2025

चंपावत उपचुनाव में धामी को मिले 93% वोट..

चंपावत उपचुनाव में धामी को मिले 93% वोट..

कांग्रेस सहित सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त..

 

 

 

उत्तराखंड: चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की धमाकेदार जीत से भाजपा में जश्न का माहौल है। सीएम धामी को 93 फीसदी वोट मिले हैं। सीएम धामी के खिलाफ चिर प्रतिद्वंद्वी मानी जा रही कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की जमानत तक जब्त हो गई। उपचुनाव में सपा और निर्दलीय प्रत्याशी की भी जमानत जब्त हो गई है। चंपावत उपचुनाव में वोटिंग पैटर्न की बात करें तो सीएम धामी को छोड़ कोई भी प्रत्याशी 4 हजार का आंकड़ा तक नहीं छू पाया है।

 

सीएम धामी को पोस्टल बैलेट सहित कुल 58, 258 (57,268+990) वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी गहतोड़ी को पोस्टल बैलेट सहित (3147+86) 3233 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा। धामी ने 55,025 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को महज 399 वोट मिले।

 

विधानसभा चुनाव 2020 में सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने करीब छह हजार वोटों से मात दी थी। चंपावत विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर विधायक बने कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए सीट खाली की थी।

 

आपको बता दे कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई दिग्गजों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में चुनावी प्रचार में उतरे थे। कैबिनेट मंत्रियों सहित उत्तराखंड प्रदेश भाजपा संगठन के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी चंपावत में डेरा डाला था। 31 मई को मतदान से ठीक एक दिन पहले, सीएम धामी मोटरसाइकिल से चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दिए थे।