November 22, 2024

धामी कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर..

धामी कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर..

 

 

उत्तराखंड: सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए है। सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में यूपीएससी और डिफेंस फोर्सेस की प्रिमिलरी पास कर मैंस की तैयारी करने वाले छात्रों को 50 हजार की जगह 1 लाख रुपए दिए जाने का फैसला लिया गया है। साथ ही ‘मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना’ के तहत दो बालिका के जन्म पर जो किट दी जाती थी, अब उसे दो बच्चों के होने पर दिया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक में यूसीसी को लेकर भी जानकारी ली गई।

ये हैं फैसले..

परिवहन निगम में 195 मृतक आश्रितों के पदों पर लगी रोक को हटाया।

भवन निर्माण को लेकर नालों के किनारे निर्माण को लेकर नियम में किया बदलाव।

कर्मचारियों के बीमा या बचत योजना में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी, कर्मचारी बीमा योजना के तहत कर्मचारियों का प्रीमियम बढ़ाया गया।

औद्योगिक विकास के तहत समस्त राज्य में औद्योगिक नक्शे के लिए भवन का नक्शा अब सीडा पास करेगा।

पशुपालन विभाग के तहत नौ पदों को मिली मंजूरी।

पशु चिकित्सालय में जो चार्ज लिया जाता है, उसका 25 प्रतिशत चार्ज पशु चिकित्सालय में खर्च के लिए जमा होगा।

भारत सरकार की ओर से वर्तमान में 60 पशु चिकित्सा मोबाइल वैन चल रही थी। लेकिन अब 35 वन प्रदेश सरकार की ओर से खरीदी जाएगी।

ग्राम्य विकास विभाग के तहत मुख्य विकास अधिकारी से दो ऊपर के पद और दो उपायुक्त के पद भरे जाएंगे।

बीकेटीसी के तहत होने वाली भर्ती के लिए दो नियमावली को मिली मंजूरी।

राजस्व क्षेत्र में पुलिस थानों और चौकी को मंजूरी मिलने से बढ़े पद।

पदोन्नति में शिथिलीकरण को मिली मंजूरी, 30 जून तक मिलेगा शिथिलीकरण का लाभ।

कार्मिक विभाग के तहत यूपीएससी और आर्म्ड फोर्स के लिए तैयारी के लिए चयन होने वाले युवाओं को अब 50 हजार की जगह एक लाख रुपए की राशि मिलेगी।