जोशीमठ ओबीसी क्षेत्र को केंद्रीय आरक्षित सूची में शामिल करने की मांग..
उत्तराखंड: राज्यसभा सदस्य और उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा में जोशीमठ के ओबीसी क्षेत्र को आरक्षण की राष्ट्रीय अनुसूची में शामिल करने का मुद्दा उठाया। उनका कहना हैं कि क्षेत्रवासी कई बार केंद्र सरकार से इस मांग को लेकर अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। राज्यसभा में प्रश्न काल के दौरान भट्ट ने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए सीमांत जिले चमोली में जोशीमठ ब्लाक के पेनखंड क्षेत्र को केंद्रीय ओबीसी अनुसूची में शामिल करने की मांग उठाई। यह क्षेत्र 43 ग्राम पंचायतों 73 जातियों के 48 हजार 202 लोगों का प्रतिनिधित्व करता है।
इस क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों के समग्र विकास को लेकर लंबे समय से ओबीसी आरक्षण देने की मांग हो रही है। हालांकि 2016 में राज्य सरकार ने उन्हें ओबीसी का दर्जा दिया। सरकारी सेवा में इस क्षेत्र के लोगों को 14 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जा रहा, लेकिन केंद्रीय सेवाओं में ओबीसी आरक्षण के लाभ से वे वंचित हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी केंद्रीय ओबीसी आरक्षण सूची में शामिल करने के लिए कई बार केंद्र सरकार से अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में सकारात्मक परिणाम नहीं आया है। इससे पूरा क्षेत्र 27 फीसदी केंद्रीय आरक्षण की सुविधा से वंचित है। उन्होंने केंद्र सरकार से तिब्बत सीमा क्षेत्र के अपनी दूसरी पंक्ति के सैनिकों की मांग को शीघ्र पूरा करने की मांग की।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..