देहरादून में विधायक हॉस्टल के पास मिली किशोरी की लाश..
कांग्रेस के नेताओं ने काटा हंगामा..
उत्तराखंड: राजधानी देहरादून से एक बड़ी घटना सामने आई है। एमएलए हॉस्टल के पास एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदन की कार्यवाही छोड़कर कांग्रेस के विधायक मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। कांग्रेसियों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेप के बाद हत्या है या आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का कहना हैं कि बिहार की रहने वाली नाबालिग लड़की रेस कोर्स इलाके के फ्लैट में काम करती थी। उसने आत्महत्या कर ली। अभी मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि ये आत्महत्या है या कुछ और, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल पाएगा।
मृतका के घर पहुंचे कांग्रेसी नेता..
इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस की विधायक ममता राकेश ने कहा कि नाबालिग से काम कराया जा रहा था, जिसकी भनक पुलिस को नहीं थी। इस दौरान कांग्रेस ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। उत्तराखंड में इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के कई बड़े नेता नाबालिग लड़की के घर पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का लॉ एंड ऑर्डर फेल हो चुका है। प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर विपक्ष लगातार विधानसभा में हंगामा करता रहा है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। साथ ही लड़की के परिजनों ने एमएलए हॉस्टल के सामने हंगामा किया है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..