
आपदा से जूझ रहे क्षेत्रों में सीएम धामी सक्रिय, लगातार दूसरे दिन किया निरीक्षण, मंत्री-डीएम साथ रहे..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राजधानी देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्राउंड जीरो पर उतरकर प्रभावित इलाकों की न केवल स्थिति देखी, बल्कि मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश भी दिए। सीएम धामी ने मसूरी रोड, किमाड़ी और टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त मुख्य मार्गों को जल्द से जल्द दुरुस्त कर यातायात सुचारु करने पर जोर दिया। साथ ही जहाँ स्थायी मरम्मत कार्य में समय लगेगा, वहाँ वैकल्पिक यातायात व्यवस्था बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों और स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन लगातार निगरानी रखे। राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और कहा कि राज्य सरकार आपदा के इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है। निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल बहाल किया जाए। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सामग्री, भोजन और दवाइयाँ शीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास कार्य को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जाएगा। सरकार का प्राथमिक उद्देश्य लोगों की सुरक्षा और शीघ्र सामान्य स्थिति बहाल करना है।
लगातार हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि से प्रभावित राजधानी देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम ने प्रभावित स्थलों पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए सभी विभाग युद्धस्तर पर कार्य करें। निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के अनुसार त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। जिन क्षेत्रों में आवागमन अवरुद्ध हुआ है, वहाँ प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक मार्ग और राहत शिविर स्थापित किए जाएं ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। सीएम ने स्पष्ट किया कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
सीएम धामी ने मसूरी रोड, किमाड़ी और टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया। टपकेश्वर क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित स्थानों की तत्काल मरम्मत और पुनर्वास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। सीएम ने दोहराया कि सरकार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य मिशन मोड में चलाए जाएंगे। सीएम ने मंदिर के पुजारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति विनय रोहिल्ला, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के दिए निर्देश..
चुनाव आयोग की बड़ी कवायद, प्रदेश में होगा मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण..
उत्तराखंड में कृषि विकास को लेकर सचिवालय में राज्य स्तरीय बैठक, कई महत्वपूर्ण निर्णय