रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड आज करेंगे इन पुलों का लोकार्पण..
उत्तराखंड: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आज राष्ट्रीय राजमार्ग सिमली-ग्वालदम पर बीआरओ के द्वारा निर्मित तीन पुलों का लोकार्पण किया जाएगा। इन सेतुओ का देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से करेंगे।डीजीबीआर के कमांडर मनीष कपिल एवं ओसी शिवम अवस्थी का कहना हैं कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 परियोजनाओं का उद्घाटन कार्यक्रम के तहत आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल माध्यम से सिमली – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित पुलों का उद्घाटन करेंगे।
आपको बता दे कि 50 मीटर स्पान कुलसारी सेतु का प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, 40 मीटर स्पान सेतु बुसेड़ी का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा एवं 35 मीटर स्पान लोल्टी सेतु का थराली की पूर्व विधायक मुन्नी देवी इन स्थानों पर आयोजित में करेंगे। इन समारोहों को भव्य बनाने के लिऐ बीआरओ के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तरह से जुटे हुये हैं। सेतुओ का लोकार्पण होने के बाद इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन और भी सुगम हो जायेगा।
More Stories
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक..
सीएम ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन..