असम के मूक बधिर कलाकार ने की पीएम मोदी से मुलाकात..
देश – दुनिया : असम के सिलचर जिले के रहने वाले अभिजीत शुक्रवार को अपनी मां के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। यह उनके जीवन का सबसे बड़ा दिन था क्योंकि उनका सपना आज पूरा हो गया।
असम के 28 साल के मूक बधिर कलाकार का पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात का सपना पूरा हो गया। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में पीएम मोदी से कलाकार अभिजीत गोटानी व उनकी मां की मुलाकात कराई। अभिजीत ने पीएम को अपनी कलाकृति भी भेंट की।
असम के सिलचर जिले के रहने वाले अभिजीत शुक्रवार को अपनी मां के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। यह उनके जीवन का सबसे बड़ा दिन था क्योंकि उनका सपना आज पूरा हो गया।अभिजीत पीएम के लिए अपने साथ एक विशेष पेंटिंग लेकर आए थे। पीएम को भेंट इस पेंटिंग में प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला गया है। पेंटिंग में प्रधानमंत्री को उनकी मां के साथ, संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में बोलते हुए और देश के पीएम बनने तक उनकी जीवन यात्रा का चित्रण है।
पीएम ने थपथपाई पीठ तो आंखें चमक उठीं..
28 साल के गोटानी जन्म से मूक बधिर हैं। वह पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित थे। अभिजीत की मां ने बताया कि जब प्रधानमंत्री ने पेंटिंग देखकर अभिजीत की पीठ थपथपाई, तो मैंने उसकी आंखों में चमक देखी और उसके दिल में खुशी महसूस की।’
इशारों में कहा- पीएम नरम दिल व सरल व्यक्ति..
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अभिजीत ने सांकेतिक भाषा में अपनी बात कही। उसे समझकर अभिजीत की मां ने उनकी बात मीडिया तक पहुंचाई। अभिजीत ने कहा, ‘हर दिन मैं टेलीविजन पर पीएम मोदी को देखता हूं, लेकिन आज उनसे व्यक्तिगत रूप से मिला। बहुत अच्छा लगा, जब उन्होंने मेरी पेंटिंग की सराहना की और इसे बहुत सुंदर बताया।प्रधानमंत्री ने मेरी पीठ थपथपाई मुझे बहुत अच्छा लगा और उन्होंने कहा कि मेरी कलाकृति बहुत अच्छी है। आज मेरा सपना पूरा हो गया है। वह बहुत ही नरम दिल और सरल व्यक्ति हैं। मेरे परिवार को बहुत गर्व होगा कि मैं पीएम से मिला। मेरे जैसे लोगों को यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि वे हार गए हैं, लेकिन उन्हें दुनिया को दिखाना चाहिए कि हम यह कर सकते हैं।’
पहले सीएम सरमा से मिले थे अभिजीत..
कुछ माह पहले अभिजीत अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री सरमा से मिलने के लिए सिलचर से गुवाहाटी आए थे। सरमा को एक पेंटिंग भेंट की थी। उस मुलाकात में अभिजीत ने अपनी पेंटिंग प्रधानमंत्री को भेंट करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था, आखिरकार आज इस मुलाकात का सपना पूरा हुआ।
More Stories
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
कन्या व कुंभ राशि वालों को नौकरी में मिल सकती हैं खुशखबरी..
इन चार राशि वालों को किस्मत का साथ मिलने से पूरे होंगे सभी अधूरे काम..