पेयजल आपूर्ति और वनाग्नि नियंत्रण बने प्राथमिकता, सीएम धामी ने सभी जिलों के डीएम को दिए सख्त निर्देश..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की और विभिन्न जनहित के मुद्दों पर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर पब्लिक सर्विस डिलीवरी को प्राथमिकता पर लिया जाए, ताकि जनता को सरकारी सेवाओं का लाभ सुचारु रूप से मिलता रहे। उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पेयजल आपूर्ति में बाधा न आने, बिजली और सड़क निर्माण/मरम्मत पर सतत निगरानी रखने, वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी तरह जी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम धामी का कहना हैं कि जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और 1905 व 1064 जैसे शिकायत पोर्टलों पर प्राप्त मामलों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को समय पर राहत मिल सके। सीएम धामी ने यह भी कहा कि चारधाम यात्रा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं, इसलिए उनके लिए सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही अवैध अतिक्रमण, अवैध मदरसों पर विशेष अभियान चलाने, सभी विभागीय कार्यों की मॉनिटरिंग, सत्यापन अभियान में तेजी लाने और स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बढ़ाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

More Stories
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..
चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..