
उत्तराखंड के चार जिलों में मिले 12 नए कोरोना संक्रमित..
उत्तराखंड: प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। बता दे कि बीते 24 घंटे के भीतर चार जिलों में 12 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 18 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 97 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92681 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को 1953 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
वही चार जिलों में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें से देहरादून जिले में सात, हरिद्वार में तीन, अल्मोड़ा, नैनीताल जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। संक्रमितों की तुलना में अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं, जिससे सक्रिय मामलों में कमी आई है। वर्तमान में नौ जिलों में 97 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.09 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत रही।
More Stories
राज्य की 35 महिलाओं को मंत्री धन सिंह रावत ने सहकारिता शक्ति सम्मान से किया सम्मानित..
पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन और आरक्षण प्रक्रिया पूरी, जल्द जारी होगी अधिसूचना..
केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग 24 घंटे पहले कैंसिल करने पर वापस नहीं मिलेगा पैसा..