भर्ती घोटालों पर कांग्रेस की CBI जांच की मांग..
उत्तराखंड सरकार को घेरने का 30 अगस्त को प्रदेशभर में आंदोलन..
उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी पेपर लीक और अन्य भर्तियों की सीबीआई जांच के लिए कांग्रेस प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छेड़ेगी। इसकी शुरूआत 30 अगस्त को प्रदेश भर में पुतले जलाने और विरोध प्रदर्शन के साथ होगी। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना हैं कि पेपर लीक घपले तार यूपी से भी जुड़ चुके हैं। एसटीएफ़ ने वहां के कई अपराधी गिरफ्तार किए हैं।
दो राज्यों का विषय हो जाने से अब सीबीआई जांच ही निष्पक्ष जांच के लिए अनिवार्य हो चुकी हैं। सीबीआई जांच भी हाईकोर्ट के कार्यरत जज की निगरानी में होनी चाहिए। यदि सरकार इस पर जल्द फैसला नहीं लेती तो कांग्रेस वृहद स्तर पर आंदोलन शुरू कर देगी।
धस्माना ने सीएम द्वारा सभी भर्तियों की जांच और विधानसभा की भर्तियों की जांच के लिए विस अध्यक्ष से अनुरोध करने को देर से लिया गया फैसला बताया। कहा कि बीते रोज पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भर्तियों में भ्रष्टाचार पर सरकार पर सवाल उठाए थे। राहुल को सक्रिय देख सरकार घबरा गई और सरकार को विस भर्तियों पर अपना रुख साफ करने को मजबूर होना पड़ा।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..