December 23, 2024

केदारनाथ उपचुनाव- कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत का आज करेंगे नामांकन..

केदारनाथ उपचुनाव- कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत का आज करेंगे नामांकन..

 

 

उत्तराखंड: केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस से पूर्व विधायक मनोज रावत को प्रत्याशी बनाने का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। इस मौके पर पार्टीजनों ने प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। रविवार को देहरादून से यहां पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत का पार्टीजनों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। पार्टी हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी हाईकमान व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं ने कहा कि सोमवार को ऊखीमठ तहसील में नामांकन किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत, वरिष्ठ नेता यशपाल रावत, गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह शामिल होंगे। इसके बाद पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विजयनगर-अगस्त्यमुनि में रोड शो होगा। साथ ही रामलीला मैदान में जनसभा होगी। बता दे कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत पर विश्वास जताया है। पूर्व विधायक लगातार तीसरी बार अपने हाईकमान का विश्वास हासिल करने में सफल हुए हैं, जो मनोवैज्ञानिक तौर पर उनकी बड़ी जीत है। अब, धरातल पर जनता के बीच कैसे अपना पक्ष रखते है, यह खास होगा। राज्य बनने के बाद 2002 व 2007 के विस चुनाव को छोड़कर बाद के चुनावों में कांग्रेस पृष्ठभूमि का ही दबदबा रहा है।