दो सीट पर कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान..
उत्तराखंड: लोकसभा चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। लेकिन अब तक कांग्रेस ने दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। आज राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के बाद दिल्ली वापस लौट रहे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि उत्तराखंड के दो प्रत्याशियों की घोषणा आज की जाएगी।
कांग्रेस आज हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। जहां एक ओर हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं तो वहीं करन माहरा का नाम भी रेस में बताया जा रहा है। हालांकि हरिद्वार सीट से निर्दलीय विधायक के टिकट की लाइन में होने की चर्चाएं तेज हैं। सूत्रों की मानें तो निर्दलीय विधायक कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं।
नैनीताल सीट से ये हो सकते हैं उम्मीदवार..
नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट की बात करें तो इस सीट पर यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल, रणजीत रावत, प्रकाश जोशी टिकट की लाइन में है। नैनीताल सीट से महेंद्र पाल को टिकट का सबसे पक्का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि इस सीट से यशपाल आर्य को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
वही कांग्रेस में हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इसके पीछे का कारण उनकी हरिद्वार लोकसभा सीट की समझ को माना जा रहा है। हालांकि वो खुद अपने बेटे को टिकट देने की पैरवी कर रहे हैं। पार्टी का एक धड़ जहां हरीश रावत को टिकट देने पर जोर दे रहा है तो वहीं दूसरा धड़ प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को उम्मीदवार बनाने की बात कह रहा है। जिस कारण पार्टी को फैसला लेने में इतना समय लग रहा है। इसी बीच सुगबुगाहट तो इस बात की भी है कि पार्टी अनुपमा रावत को मैदान में उतार सकती है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..