
एक बार फिर से जिलों में रात्रि प्रवास करेंगे CM धामी,विकास योजनाओं का जनता से लेंगे फीडबैक..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से जिलों का प्रवास शुरू कर रहे हैं। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि जल्द ही इसका पूरा रोड मैप सामने आएगा। सीएम धामी एक बार फिर से जिलों में प्रवास शुरू करने जा रहे हैं। इसे लेकर सीएम ने कहा कि जिलों के प्रवास में आम जनता की समस्याएं ज्यादा बेहतर तरीके से पता चलती है और उनका समाधान भी सही तरीके से हो पाता है। इसके साथ ही ये भी पता चलता है कि सरकारी मशीनरी कैसे कम कर रही है।सीएम ने कहा कि जिले में प्रवास से और भ्रमण से जिलों में सरकारी योजनाएं किस स्तर पर पूरी हो रही है इसकी भी विस्तृत जानकारी मिल पाती है। सीएम पुष्कर धामी का कहना है की सरकारी कार्यों कार्यों की समीक्षा भी जिला प्रवास के दौरान होती है इसलिए जल्द ही वो फिर से अपने जिला प्रवास शुरू कर रहे हैं।
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..