November 22, 2024

सीएम धामी देंगे नर्सिंग अफसरों को नियुक्तिपत्र, विभाग ने पूरी की तैयारी..

सीएम धामी देंगे नर्सिंग अफसरों को नियुक्तिपत्र, विभाग ने पूरी की तैयारी..

 

 

उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारी पदों के लिए चयन प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी 24 दिसंबर को 200 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग ऑफिसर के 1564 पद भरे थे। बोर्ड ने 12 सितंबर 2023 को 1,376 पदों के लिए परिणाम जारी किया और अंतिम चयन सूची विभाग को भेजी। विभाग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों का जिला प्रशासन व पुलिस के माध्यम से सत्यापन कराया जा रहा, जिसमें समय लगने के कारण चयनित अभ्यर्थी चार माह से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।

शत प्रतिशत सत्यापन के बाद 200 चयनित अभ्यर्थियों को 24 दिसंबर को सीएम आवास में सीएम धामी नियुक्तिपत्र प्रदान करेंगे। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना हैं कि पहले चरण में जिन चयनित अभ्यर्थियों का शत प्रतिशत सत्यापन हो चुका है। उन्हें नियुक्तिपत्र देकर जिलों में तैनाती दी जाएगी।विभाग की ओर से सभी चयनित अभ्यर्थियों का जिला प्रशासन व पुलिस के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। उनका कहना हैं कि सत्यापन में जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी मिल रही है, उनके नियुक्ति पत्र रोके जा रहे हैं।

इन आठ अभ्यर्थियों के रोके नियुक्तिपत्र

स्वास्थ्य विभाग ने आठ अभ्यर्थियों के नियुक्तिपत्र रोक दिए हैं। इसमें फिरोज खान, सुरेंद्र कुमार यादव, मनीष जगरिया, मनीष कुमार सैनी, मान सिंह बड़ेरिया, जितेंद्र सिंह घुरेया, आशीष भारद्वाज, सोनिया सिंह शामिल हैं।