दुबई पहुंचे सीएम धामी, निवेशकों से करेंगे मुलाकात..
उत्तराखंड: दिसंबर में होने जा रहे इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को दुबई पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सीएम धामी दुबई और अबूधाबी में निवेशकों से मुलाकात करेंगे। बता दें दुबई दौरे पर सीएम धामी के साथ शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद हैं। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सीएम देश के साथ ही विदेशों मे भी रोड शो करेंगे।
निवेशकों से करेंगे मुलाकात..
आपको बता दें कि पूर्व में सीएम धामी लंदन दौरे पर थे। वहीं सोमवार को सीएम धामी दुबई पहुंच गए हैं। 17 अक्टूबर को सीएम धामी दुबई में बड़े औद्योगिक घरानों से वन टू वन निवेश को लेकर बातचीत करेंगे।बातचीत के बाद शाम को दुबई में रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा। जबकि 18 अक्टूबर को सीएम अबूधाबी में इसी तरह निवेशकों के साथ उत्तराखंड में निवेश को लेकर बातचीत करेंगे।

More Stories
नए साल में नई गति, गृह मंत्रालय ने किसाऊ और लखवाड़ परियोजनाओं की निगरानी शुरू की..
कफ सिरप डोज की लापरवाही ने पहुंचाया कोमा तक, 12 दिन बाद बची 3 साल की बच्ची की जान
हरिद्वार और सितारगंज के जेलों में शुरू होगी मशरूम की खेती, सीएम धामी के निर्देश..