इन्वेस्टर समिट का निमंत्रण देने दिल्ली पहुंचे सीएम धामी..
उत्तराखंड: प्रदेश में आठ व नौ दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रहा है। जिसके लिए सरकार ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इसी बीच इन्वेस्टर समिट का निमंत्रण देने सीएम धामी दिल्ली पहुंचे हैं। सीएम धामी पीएम मोदी समेत कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
आपको बता दे कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने शुक्रवार को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के परिसर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। तैयारियों का जायजा लेने के बाद उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मिली जानकारी के अनुसार निवेशक सम्मेलन में आने के लिए राज्य सरकार को तीन केंद्रीय मंत्रियों की सहमति प्राप्त हो गई है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री मनसुख एल. मांडविया निवेशक सम्मेलन में शामिल होंगे।
More Stories
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
भटवाड़ीसैंण में हादसा, खाई में गिरा वाहन, महिला फार्मासिस्ट की मौत..
नगर निकाय चुनाव के लिए कल होंगे मतदान, पूरे प्रदेश में रहेगा अवकाश..