
दिल्ली में सीएम धामी ने हाउस ऑफ हिमालयाज आउटलेट खोला, उत्तराखंड के हस्तशिल्प को मिलेगा नया मंच..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के माध्यम से उत्तराखंड के पारंपरिक और स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिलेगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और महिला स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों को नई संभावनाएं मिलेंगी। सीएम ने यह बात नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास परिसर में ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य पर्वतीय क्षेत्रों के उत्पादों को वैश्विक मंच पर ले जाना है, जिससे न केवल स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
चारधाम यात्रा के दौरान स्थानीय उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 13 से अधिक प्रमुख स्थानों पर आकर्षक फ्लोर स्टैंडिंग यूनिट्स और रिटेल कार्ट्स स्थापित किए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को उत्तराखंड के स्थानीय, पारंपरिक और जैविक उत्पादों से परिचित कराना और स्थानीय कारीगरों, किसानों और महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इन यूनिट्स और कार्ट्स को इन स्थानों पर स्थापित किया गया है.इनमें नैनी सैनी, पंतनगर, देहरादून एयरपोर्ट, केदारनाथ, बदरीनाथ, हर्षिल, गुप्तकाशी, कौड़ियाला, मसूरी, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, स्नो क्रेस्ट बद्रीनाथ, एटीआई नैनीताल व सेंट्रियो मॉल में उत्पादों की बिक्री हो रही है। यह पहल ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के अंतर्गत की जा रही है, जिससे स्थानीय उत्पादों को न केवल राज्य में, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ब्रांड वैल्यू मिल रही है।
राधिका झा का कहना हैं कि हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड ने गुणवत्ता के मामले में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। साथ ही, इस ब्रांड ने अपनी उपस्थिति को प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों जैसे अमेजन और ब्लिंकिट पर भी स्थापित किया है, जो ब्रांड की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है। इसके साथ ही प्रतिष्ठित होटलों में रिटेल कार्टस का स्थापित किया जाना यह दर्शाता है कि हाउस ऑफ हिमालयाज अब न केवल ऑनलाइन बल्कि आधिकारिक होटल चैनल्स पर भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है। यह कदम पर्यटकों तक इस ब्रांड के उत्पादों को पहुँचाने में मदद करेगा, जो एक स्मार्ट रणनीति है, क्योंकि कई लोग यात्रा के दौरान ऐसे उत्पादों को खरीदने में रुचि रखते हैं जो स्थानीय और उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं।इस मौके पर उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
तबाही के बीच उम्मीद की किरण, धराली में सेना-आईटीबीपी ने संभाला राहत अभियान, हर मोर्चे पर डटे जवान..
धराली में फंसे 200 ग्रामीण, सेना मलबे में बना रही रास्ता, सीएम धामी ने लिया हालात का जायजा..
धराली आपदा के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर, विशेषज्ञ टीम रवाना, सभी अस्पताल सतर्क..