उत्तराखंड के लिए औद्योगिक निवेश जुटाने चेन्नई पहुंचे सीएम धामी..
चेन्नई के पार्थसारथी मंदिर में की पूजा..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों के साथ बुधवार को औद्योगिक निवेश जुटाने के मकसद से चेन्नई पहुंचे। गुरुवार को वह महात्मा गांधी मार्ग स्थित होटल ताज में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों के साथ संवाद करेंगे। सनातन की परंपरा को हमेशा आगे बढ़ते हुए चलने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चेन्नई में तमाम मंदिरों के भी दर्शन कर रहे हैं सनातन पर सवाल खड़े करने वालों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले भी मुंह तोड़ जवाब दिया था।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार यानी आज ट्रिप्लीकेन, चेन्नई में स्थित भगवान विष्णु के अलौकिक अवतार पार्थसारथी भगवान के पौराणिक मंदिर में पूजा अर्चना की और समस्त प्रदेश वासियों की उन्नति और कुशलक्षेम के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की। आपको बता दे कि पार्थसारथी मंदिर में भगवान विष्णु के चार अवतारों कृष्ण, राम, नृसिंह और भगवान वराह की पूजा होती है। मंदिर का इतिहास सदियों पुराना है और इसकी वास्तुकला अद्भुत है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..