सीएम धामी ने उत्तराखंड के सभी मदरसों की जांच के दिए आदेश..
उत्तराखंड: नैनीताल में ज्योलीकोट के पास वीरभट्टी स्थित मदरसे में बच्चों के साथ क्रूर व्यवहार की जानकारी मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी मदरसों की जांच के आदेश दिये हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिले सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये हैं। जिसमें कहा गया है कि जहां भी कोई अनैतिक आचरण पाया जाता है, तत्काल कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
वीरभट्टी में अवैध रूप से संचालित मदरसे में सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई वाली टीम को 24 बच्चे अस्वस्थ मिले। बताया गया कि मदरसे के छात्रों ने निदेशक और उनके बेटे पर दुर्व्यवहार और शोषण का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में मदरसा संचालक मोहम्मद हारुन और उसके पुत्र इब्राहिम के खिलाफ पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस प्रकरण के बाद सीएम ने सभी मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं।
आपको बता दे कि उत्तराखंड में 419 सक्रिय मदरसे हैं। इनमें से 192 मदरसों को सरकारी सहायता मिल रही हैं। तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री स्वर्गीय चंदनराम दास ने भी 12 फरवरी 2023 को मदरसों की जांच के निर्देश दिए थे। जांच के लिए तीन लोगों की टीम गठित की गई थी। अधिकारियों को यह देखने का निर्देश दिया गया कि शिक्षा विभाग ने मदरसों को मान्यता दी है या नहीं। मंत्री ने एक माह के अंदर स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी। मंत्री का कहना था कि नियमों को ताक पर रखकर चल रहे मदरसों को बंद किया जाएगा। हालांकि किसी भी मदरसे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
More Stories
उपनल कर्मचारी से संबंधित विभाग सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे पुनर्विचार याचिका..
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..