सीएम धामी ले रहे बारिश के बाद प्रदेश की स्थिति का पल-पल अपडेट..
कुमाऊं कमिश्नर और अधिकारियों से ली नुकसान की जानकारी..
उत्तराखंड: प्रदेश में भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालात बन गए हैं। सीएम धामी प्रदेश में हो रही भारी बारिश और इस से होने वाले नुकसान और राहत-बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार सुबह गोपेश्वर (चमोली) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर, चम्पावत, ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हुई अत्यधिक वर्षा, इससे हुए नुकसान एवं राहत व बचाव कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बारिश और इस से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली।
सीएम धामी ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम ने संबंधित विभागों को आपसी सामंजस्य बना कर कार्य करने और हर संभावित परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उनके साथ मौजूद रहे।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..