December 22, 2024

सीएम ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ, खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में सीधे एंट्री का मौका..

सीएम ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ, खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में सीधे एंट्री का मौका..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को सीधे राष्ट्रीय खेलों में एंट्री दी जाएगी। प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को खेल किट दिए जाएंगे। सीएम ने कहा, हरिद्वार फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी जगह का इस्तेमाल बैडमिंटन, जिम आदि खेल गतिविधियों के उपयोग के लिए किया जाएगा। आपको बता दे कि खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स के साथ 15 प्रतिस्पर्धाओं में स्कूली छात्र प्रतिभाग करते हैं। खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं। खेल महाकुंभ में इस समय करीब दो लाख खिलाड़ियों ने न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभाग किया है। जबकि राज्य स्तर पर छह हजार खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। बता दें कि उत्तराखंड के छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए हर साल खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाता है।