सीएम धामी ने की राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक..
कहा अवैध खनन करने वालों पर की जाए सख्त कार्रवाई..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड 2025 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए खनन एवं राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों को हासिल करने और अवैध खनन को रोकने के लिए ट्रेकिंग सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा यदि कोई अवैध खनन करते हुए पकड़ा जाता है तो उन पर सख्त कारवाई की जाए। सीएम ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रयास किये जाएं कि सभी चिन्हित खनन लॉट्स सुचारू रहें। इससे वैध तरीके से कार्य होंगे और स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
सीएम ने खनन विभाग एवं खनन के क्षेत्र में कार्य कर रहे जीएमवीएन, केएमवीएन एवं वन विकास निगम को सभी लॉट संचालित किए जाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जो जो लॉट अभी सक्रिय नहीं हैं। उनको सक्रिय करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। सीएम ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया कि जारी वित्तीय वर्ष में आय का जो लक्ष्य रखा गया है। चार महीने में सरकार ने उसका 32 प्रतिशत पूरा किया है।
सीएम ने कहा अगली बैठक होने से पहले इस बैठक में लिए गए फैसलों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट उन्हें सौंपी जाए। उन्होंने राजस्व वसूली की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत बनाने का भी सुझाव दिया।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..