September 6, 2025

रुद्रपुर में ऐतिहासिक निवेश समारोह की तैयारी तेज, सीएम धामी की बैठक, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि..

रुद्रपुर में ऐतिहासिक निवेश समारोह की तैयारी तेज, सीएम धामी की बैठक, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में रुद्रपुर में प्रस्तावित ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह आयोजन समयबद्ध, भव्य और प्रभावशाली होना चाहिए ताकि उत्तराखंड को औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान मिले। सीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक औद्योगिक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह के माध्यम से प्रदेश में बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ राज्य में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत करेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर भी सृजित करेगा। यह ग्राउंडिंग सेरेमनी उत्तराखंड में 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मूर्त रूप देने का अवसर है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग, कृषि आधारित उद्योग, आईटी, स्टार्टअप, लॉजिस्टिक्स और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में रुद्रपुर में प्रस्तावित ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन समयबद्ध, भव्य और समन्वयपूर्ण ढंग से आयोजित हो, ताकि उत्तराखंड की सकारात्मक छवि और निवेश-अनुकूल माहौल देश-दुनिया के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके। सीएम ने जानकारी दी कि वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य को कुल ₹3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से अब तक ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग पूरी हो चुकी है। यह राज्य में निवेशकों के बढ़ते भरोसे का प्रतीक है, सीएम धामी ने कहा कि यह आयोजन राज्य में स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहन, युवाओं को रोजगार, और नवाचार आधारित औद्योगिक विकास के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा। इससे उत्तराखंड की आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। आयोजन से उत्तराखंड को राष्ट्रीय औद्योगिक नक्शे पर नई पहचान मिलेगी।